बिहार बोर्ड 12वीं का परिणाम आज आएगा इतने बजे,शीघ्र परिणाम देखने के लिए इन बेवसाइटों पर चेक करें
लम्बे इंतेजार के बाद आज बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का परिणाम आने वाला है । आज 11 बजे रिजल्ट घोषित कर दिए जाएँगे ।
पहले के सालों में तीनों संकायों का रिजल्ट अलग अलग घोषित किया जाता था परन्तु इस बार सांइस,आर्ट्स और कॉमर्स तीनों संकायों का परिणाम एक साथ आज 11 बजे आउट किया जाएगा । मिली सूचना के अनुसार सुबह 11 बजे बीएसईबी कार्यालय में अध्यक्ष आनंद किशोर इंटर का रिज़ल्ट जारी करेंगे । इस बार परीक्षा टाइट होने तथा बारकोडिंग सिस्टम के कारण रिजल्ट में गिरावट आ सकती है परन्तु पूर्व वर्ष की भाँति इस बार मेधावी छात्रों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा ।
रिजल्ट को नीचे दिए बेवसाइटों पर चेक कर सकते है :
www.biharboard.org.in
www.biharboard.ac.in srsec.bdebbihar.com www.skillmissionbihar.org
बता दें कि इस बार रिजल्ट में देरी कर रिजल्ट में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने की सुनिश्चित्ता कर ली गयी है । इस बार के टॉपरों की भी जाँच पड़ताल बोर्ड अपने स्तर पर गुप्त रूप से कर चुकी है । बताते चले कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जून में घोषित किया जाएगा ।