ये रहे बिहार बोर्ड 12वीं के टॉपर,परन्तु टॉपर रिज़ल्ट से असंतुष्ट
आज बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एकसाथ घोषित कर दिया गया है । सांइस स्ट्रीम में जहाँ लड़की से बाजी मारी वहीं आर्ट्स और कॉमर्स में लड़कों का दबदबा रहा ।
साइंस स्ट्रीम में जमुई सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्रा खुशबू कुमारी 86.2% अंक लाकर टॉपर बनी । आर्ट्स में राजकीय आर एन एस उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकारी समस्तीपुर के गणेश कुमार ने 82.6% अंक लाकर टॉप किया तो कॉमर्स में प्रियांशु जायसवाल 81.6% लाकर टॉप में स्थान बनाया ।
इसबार के रिज़ल्ट में अन्य वर्ष के अपेक्षा गिरावट आई है । 64% पास हुए है । साइंस स्ट्रीम में 30 % ,आर्ट्स में 40 % वहीं कॉमर्स में 74% छात्र उत्तीर्ण हुए । ज्यादातर छात्र अपने परिणाम से खुश नहीं ही है यहाँ तक की साइंस संकाय की टॉपर खुश्बू भी अपने अंक से संतुष्ट नहीं है । टॉपर कॉपी के पुनर्मूल्यांकन की बात कह रही है ।