पूर्णिया : 14 बोतल शराब के साथ सप्लायर गिरफ्तार
गुप्त सुचना के आधार पर सहायक खजांची पुलिस ने 14 बोतल विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ती को गिरफ्तार किया! गिरफ्तार अभियुक्त भागलपुर का रहने वाला है! सहायक खजांची थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मिथिलेश साह है जो शादी पार्टी में शराब सप्लायर का काम करता है! पकड़े गए सभी शराब को एक शादी के आर्डर पर सप्लाय करना था! पूछताछ के क्रम में बताया की बंगाल के कानकी से इसने शराब खरीदी थी! पुलिस से बचने के लिए वह से ट्रैन के रास्ते पूर्णिया तक आया! पूर्णिया सरकारी बस स्टैंड के समीप भागलपुर का बस पकड़ने के दौरान यह पुलिस के हत्थे चढ़ गया! पुलिस ने इसके पास से रॉयल स्टेज की कुल 14 बोतल 3.77 एमएल की बरामद की! गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है!