एक बार फिर बिहार में मनेगा 351 वां प्रकाश पर्व

बिहार में दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी का 350वां प्रकाशोत्सव जिस धूमधाम से आयोजित किया गया था उससे भी ज़्यादा धूमधाम से 351वां प्रकाशोत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है । महासचिव ने अधिकारियों को सौंपे आवेदन में मांग किया है कि 351 वें प्रकाश पर्व के समस्त कार्यक्रम पटना साहिब के तख्त श्री हरिमंदिर व गंगा किनारे के कंगन घाट पर किए जाएं ।
            सबको पता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से आयोजन किया गया 350वां प्रकाशोत्सव किस प्रकार ऐतिहासिक छाप छोड़ गया । इसलिए इस बार भी वैसा ही भव्य प्रकाशोत्सव आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है । इस सम्बन्ध में पूर्व मुख्य सचिव सह प्रकाश पर्व परामर्श दात्री समिति के अध्यक्ष सरदार जीएस कंग व पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार को प्रबंधक समिति के महासचिव सरदार सरजिंद्र सिंह ने पत्र सौंपा। पत्र में बहुत से सुझावों साझा किया गया है । 351वां प्रकाशोत्सव इसी वर्ष दिसंबर में 23,24 तथा 25 तारीख को आयोजित किया जाएगा । चूँकि उस समय लोग क्रिसमस और नए वर्ष के स्वागत में लगे रहते है और छुट्टियाँ भी रही है तो ऐसे में ज़्यादा से ज़्यादा श्रद्धालु प्रकाशोत्सव में शामिल हो सकेंगे ।
                रही बात प्रकाशोत्सव के प्रबंधन का तो उसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी । इसके लिए कंगन घाट में 40 एकड़ जमीन तीन महीने के लिए पूर्व की भाँति किराए लेकर गोविंद नगर बसाया जाएगा । पांच हजार संगतों के बैठने की क्षमता वाले दीवान हॉल का निर्माण कराया जाए।  नगर कीर्तन, प्रसाद, लंगर, जोड़ा घर, क्लॉक रुम, सजावट की उत्तम व्यवस्था की जाएगी । वहीं कंगन घाट सड़क, बिजली, अस्थाई थाना का पूर्व में ही व्यवस्था कर ली गयी है । प्रबंधक समिति के अनुसार इस प्रकाशोत्सव में 15 लाख के ज़्यादा श्रद्धालु आने की संभावना जता रहे है ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही