अररिया में ड्रग्स तस्कर धराया,6 करोड़ का चरस बरामद

अररिया जिले में एसएसबी आमगाछी के जवानों द्वारा सपेरा चौक पर नौ सौ ग्राम चरस के साथ एक तस्कर का धर दबोचा गया ।
             मिली जानकारी के अनुसार शराबबंदी के बाद बिहार में चरस,गंजा आदि की तस्करी कुछ ज़्यादा ही बढ़ गयी है । इसलिए तस्करी के रूट पर जवान तैनात किए गए है । इसी क्रम में अररिया में जवानों द्वारा 900 ग्राम चरस बरामद की । जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ बताई जा रही है ।
            आजकल चरस और अन्य ड्रग्स के तस्करों ने अपना तस्करी का रुट बदल लिया है । लगभग 2 महीनों से नेपाल के रास्ते तस्करी कर रहे है । कुछ समय पूर्व मोतीहारी स्थित बिहार - नेपाल बोर्डर से बिहार में चरस आदि का तस्करी किया करते थे परन्तु वहाँ एसएसबी जवानों की कड़ी तैनाती के कारण आजकल अररिया के रास्ते तस्करी करने लग गए है ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही