पटना के इस इलाके में कई एकड़ में फैली शराब की खेती का हुआ पर्दाफाश…
पटना के रूपसपुर थाना के चुल्हाई चक इलाके में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी छापेमारी चल रही है. एएसपी राकेश कुमार दुबे के अनुसार सैकड़ों लीटर शराब बरामद होने का अनुमान है. SP ने बताया कि हर घर में जमीन के अंदर शराब का उत्पादन किया जाता है. एक अनुमान के मुताबिक कई एकड़ में शराब की खेती फैली हुई है जिसे नष्ट करने का काम पुलिस द्वारा किया जा रहा है, अभी छापामारी चल रही है पूरा डिटेल शाम तक आने की उम्मीद है…
गौरतलब है कि पटना पुलिस ने राजधानी में नशेड़ियों को पकड़ने के लिए छापामारी तेज कर दी है. एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर पटना के पीरबहोर थाना और कदमकुआँ थाना क्षेत्र से कुल 28 शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. नीतीश कुमार की मीटिंग के बाद पटना और आस-पास के इलाकों में जमकर नशेड़ियों को पकड़ने के लिए जबर्दस्त छापामारी अभियान चलाई जा रही है इसी का नतीजा है कि कल 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
Article Source ~ DBN