शराबी चूहों की ख़बरों से ख़फ़ा नीतीश कुमार बोलें

बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों सोशल मीडिया से काफी ख़फ़ा नजर आ रहे है . चूहे के शराब पी जाने वाली ख़बर के वायरल होने पर नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर जमकर बरसे . उन्होंने कहा कि यह सब कोई बाहर का आदमी नहीं करता बल्कि यहाँ के कुछ लोग ही करते है जो की बिहार को बदनाम करने के लिए दिन रात लगे रहते है . अब यह बात किसने उड़ा दी कि मैंने डीएम से पूछा कि नौ लाख लीटर शराब चूहा कैसे पी गया? कुछ लोग सिर्फ अपने काम के प्रचार में लगे होते हैं .

आगे उन्होंने कहा कि महात्मा गाँधी के कहे अनुसार 'सरकार जनता के धन की ट्रस्टी होती है' . इस तरह सरकार को जनता के हीत में काम करना चाहिए ना कि खुद को चमकाते रहना चाहिए . फिर नीतीश कुमार कहते है कि आपराधिक घटनाओं के मामले में बिहार 22वें नम्बर पर है परन्तु बिहार में होने वाले छोटे से छोटे आपराधिक घटना को भी लंबा चौड़ा करके दिखाया जाता है ताकि बिहार बदनाम हो . उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा नहीं कि बिहार में पहले बहुत आपराधिक घटनाएँ होती रहती थी परन्तु शराबबंदी के बाद इसका स्तर और घट गया है .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही