सनसनीखेज हत्याकांड : दुकानदार की खुद के दूकान से ही मिली सड़ी गली लाश

पटना में हत्या का एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया । खोजा इमली हारून नगर सेक्टर टू के मोड़ पर एक स्टील दुकानदार की उसके ही दूकान से सड़ी गली लाश बरामद की गयी है ।
             मिली जानकारी के अनुसार स्टील दुकानदार मो० शमीम का दुकान काफी दिनों से बंद था । आस पास के दुकानदारों को बंद दूकान से गंदी दुर्गंध आने लगी । तब इसकी सूचना दुकानदारों ने पुलिस को दे दी । पुलिस द्वारा जब दूकान का ताला तोड़ा गया तो अंदर का हाल देख पुलिस भी हैरान रह गयी । अंदर एक पूरी तरह से सड़ी गली लाश पड़ी थी । मृतक के कपड़े तक सड़ चुके थे । शव की पहचान पाना काफ़ी मुश्किल लग रहा था । मृतक का गला और हाथ पीछे की ओर बंधा हुआ था जिससे प्रतीत हो रहा था कि अपराधी ने गला घोंट कर दुकानदार को मार डाला और शव दूकान के अंदर बन्द कर भाग गया ।
            मृतक दुकानदार की पत्नी के बयान के अनुसार मृतक 9 मई को घर से लगभग 10 बजे दिन में डॉक्टर के साइट पर जाने की बात कहक्र निकले थे और फ़ोन पर देर आने की बात कहीं थी । उसके बाद मृतक का मोबाइल स्विच ऑफ़ आ रहा था । पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है । दूकान को सील कर एफएसएल की टीम द्वारा हर छोटे बड़े पहलुओं की जाँच की जा रही है । वहीं पुलिस द्वारा दूकान के बगल में स्थित पीएनबी के एटीएम के सीसीटीवी फ़ुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि इस रहस्यमयी हत्या रहस्य सुलझ सके ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही