बीजेपी कार्यालय हमले के बाद राजनीति गरम,जदयू के तरफ से आया पहला बयान
बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर कल हुए हमले के पश्चात सूबे में बीजेपी कार्यकर्ता और राजद कार्यकर्ता के बीच घमासान मच गया है । दोनों पार्टी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है । बीजेपी के सिर्फ प्रदेश नेता ही नहीं केंद्रीय राज्य मंत्री भी जम कर आक्रोश प्रकट कर रहे है ।
इस मुद्दे पर केन्द्रीय राज्य मंत्री और नवादा से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने रोष जताते हुए कहा कि लालू यादव से ज़्यादा दोषी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है । नीतीश कुमार को उन्होंने महाभारत का धृतराष्ट्र बताया । वहीं दूसरी ओर पहली बार इस मुद्दे पर जदयू के तरफ से बयान आया । जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार के अनुसार सभ्य समाज में ऐसी हरक़त नहीं होनी चाहिए । यदि प्रदर्शन का सभी को समान अधिकार है तो उसे अहिंसक ढंग से करनी चाहिए । अगर कोई ऐसा करता है तो उसपर कार्रवाई निश्चित है । कहा जा रहा है कि बीजीपी और राजद के द्वारा बेतहाशा आरोप लगाने का दौर खत्म नहीं हुआ तो जदयू कोई कड़ा फैसला ले सकती है ।