सूबे में जब्त किए गए शराब को नष्ट करने की चल रही है प्रक्रिया
सूबे में जब्त किए गए शराब को नष्ट किए जाने की प्रक्रिया चल रही है । जिसके तहत औरंगाबाद में जब्त किए गए 23 लाख रुपए के शराब नष्ट किया जाएँगे । इसके बाद वहीं के दाउदनगर अनुमंडल में भी जब्त शराब को नष्ट किया जाएगा । साथ ही जिले के अन्य थाने से कुल 13 हजार 796 लीटर देसी-विदेशी महुआ शराब को नष्ट किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद में डीएम कंवल तनुज के आदेश पर उत्पाद विभाग द्वारा ज़ब्त किया हुआ शराब के बोतलों पर बुलडोजर चला कर से नष्ट किया जाएगा । उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार के अनुसार शराब नष्ट करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है । जिसके बाद प्रशासन को रिपोर्ट भी सौंपी जाएगी ।
इसके अलावा उत्पाद निरीक्षक रंजन कुमार ने बताया कि शराबबंदी के पहले ही मतलब 31 मार्च 2016 के पहले सरकार द्वारा दुकानों से खरीदा हुआ शराब भी बीएसबीसीएल के गोदाम में पड़ी जिसे बुधवार को वहीं गोदाम में गड्डा खोदकर नष्ट कर दिया गया ।