बिहार के इन कॉलेजो की मान्यता रद्द हो सकती है ...
बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों से एफिलेटेड कॉलेजों के लिए परेशानी बढ़ सकती है । यदि एफ़िलेटेड कॉलेज निर्धारित सुविधाओं के मामले में खड़े नहीं उतरेंगे तो उनका एफिलेशन रद्द कर दिया जाएगा ।
कल हुए उच्च शिक्षा निदेशालय की समीक्षात्मक बैठक में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी पुष्टि की कि जिन कॉलेजों में कमियाँ है उसे दूर करने के लिए तीन महीने का समय भी दिया जाएगा । चूँकि यदि एफिलेशन अचानक रद्द होगा तो छात्र छात्राओं को परेशानी होगी । इस बैठक में शिक्षा ने कई और निर्देश भी जारी किए । बिहार के सभी यूनिवर्सिटी में डिस्टेन्स कोर्स का सेंटर खोलने को भी कहा गया । साथ ही जिन संस्थानों को नेक की मान्यता नहीं है उन्हें आवेदन देने का निर्देश दिया गया । वहीं मंत्री ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को जन जन तक पहुँचने के लिए राज्य के प्रत्येक विवि मुख्यालय व कॉलेजों में फैसिलिटेशन सेंटर या हेल्प सेंटर खोलने का भी आदेश दिया । इसके अलावा नए विश्वविद्यालय पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पूर्णिया विश्वविद्यालय और मुंगेर विश्वविद्यालय को खोलने की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश भी दिया गया ।