बिहार सरकार का छात्रों के लिए तोहफ़ा
बिहार सरकार द्वारा छात्रों के अच्छे भविष्य और रोजगार के बढ़ते अवसर को देखते हुए विभिन्न जिलों में आईटीआई संस्थान खोलने की पहल कर रही है । इसमें सामान्य आईटीआई के साथ 7 महिला आईटीआई संस्थान शामिल है ।
मिली जानकारी के अनुसार श्रम संसाधन विभाग ने सभी जिलों के डीएम को आईटीआई संस्थानों के लिए अनुमंडलों में तीन तीन एकड़ जमीन उपलब्ध कराने के लिए कहा है । एक वर्ष के अंदर 18 अनुमंडलों बेलसंड, बेनीपुर, चकिया, पकड़ी दयाल, गोपालगंज, जयनगर, झंझारपुर, हवेली खड़गपुर, दानापुर, मसौढ़ी, पटोरी, रोसड़ा, छपरा, सोनपुर, दाउदनगर ,मधुबनी सदर,मंझौल तथा सिकड़हना में सामान्य आईटीआई संस्थान खुलेंगे जिसमें विभिन्न ट्रेडों में 158 छात्रों का नामांकन होगा । वहीं 7 जिले वैशाली,औरंगाबाद, बांका, , खगड़िया, किशनगंज, मधुबनी,लखीसराय, मधेपुरा, , नालंदा, रोहतास,अररिया, समस्तीपुर, शेखपुरा, शिवहर और भभुआ में महिला आईटीआई संस्थान खोले जाएँगे,जिसमें एक वर्ष में 130 से 140 छात्राओं का नामांकन होगा ।
पहले से भी राज्य में 96 आईटीआई संस्थान है । परन्तु सीट भर जाने के कारण छात्रों को काफी परेशानी होती थी । उन्हें इसके लिए बाहर जाना पड़ता था । नए आईटीआई संस्थानों के खुलने के छात्रों को काफ़ी लाभ पहुँचने की आशा की जा रही है ।