तेजस्वी ने किया बड़ा एलान अब लैपटॉप……

राजगीर में चल रहे राजद के प्रशिक्षण शिविर में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राजद कार्यकता को नया नारा दिया. उन्होंने ने नई पीढ़ी के राजद कार्यकर्ताओं को उत्साहपूर्वक संबोधित करते हुए कहा कि हम लाठी के साथ-साथ लैपटॉप की भी बात करते हैं.

हम आने वाले समय में कार्यकताओं की नई फौज तैयार करेंगे, ये फ़ौज पंचायत से के कर बूथ स्तर तक काम करेगी. उन्होंने आगे कहा कि हम हर वर्ग के लोगों को राजद से जोड़ने की कोशिश करेंगे, खास कर के समाज के अंतिम वर्ग के लोगों को फिर से राजद में जोड़ेगे. उप मुख्यमंत्री ने भविष्य की रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि हम बिहार के तर्ज हम पूरे भारत में महागठबंधन बनायेंगे इसके लिए हम लोग ने विभिन्न दलों के नेताओं से बात करनी शुरू के दी हैं, हम लोग इकट्ठे होकर 2019 के चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त देगे.

Article Source ~ DBN 


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही