रामविलास पासवान ने ढके छुपे लिहाजे में योगी सरकार को लपेटा

लोजपा अध्यक्ष राम विलास पासवान ने नव भारत टाइम्स से बात करने के दौरान ढके छुपे लहजों में आज की स्थिति पर अपने विचार प्रकट किया । कुछ सवालों के जबाव के उनका दर्द साफ़ पता चल रहा था ।
                 राम विलास पासवान से जब पूछा गया कि बीजेपी शासित राज्यों में ही ज़्यादा घटनाएँ घट रही है तो पासवान जी के इसके उत्तर में कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले ही साफ़ कह दिया है कि राज्य में किसी की भी सरकार हो परन्तु कानून को हाथ में लेने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा । उनके अनुसार किसी भी राज्य को प्रधानमंत्री के निर्देश का उल्लंघन करने की हिम्मत नहीं है । वहीं जब उनके सामने सवाल आया कि समाज में बढ़ती टकराव की घटनाएँ क्या प्रभावी कार्रवाई न करने का संकेत नहीं दे रही है । तो उन्होंने अपने भावनाओं को छुपाते हुए इसका उत्तर बड़े ही सावधानी से दी । कहा कि समाज में टकराव तो हमेशा रहा है परन्तु अब बदलाव भी है । आज दलित टूटने को तैयार है लेकिन झुकने को नहीं । समाज को इस बदलाव को अपना कर व्यवहार को बदलना होगा ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही