बेरोजगारों के लिए ख़ुशख़बरी,बिहार में अमेरिकी कंपनी खोलेगी उद्योग पार्क
बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी है । अब युवाओं की बेरोजगारी की समस्या का हल निकलने वाला है । बिहार में अमेरिकन कंपनी एंसिलरी उद्योग पार्क तथा रेल इंजन बनाने में इंवेस्ट करेगी जिससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा ।
सूचना के अनुसार बहुराष्ट्रीय अमेरिकन कंपनी जेनरल इलेक्ट्रिक (जीई) सारण के मढ़ौरा और मधेपुरा में रेल इंजन बनाने जा रही है। साथ ही यह कम्पनी उद्यमियों को बढ़ाने के लिए रेल इंजन कारखाने के पास एंसिलरी उद्योग पार्क भी स्थापित करेगी। उद्योग पार्क में रेल में काम आने वाले सामान जैसे नट बोल्ट,रबड़ से बने सामान आदि का उत्पादन किया जायेगा । इससे निर्यात की सम्भावना भी बढेगी । जीई इस प्रोजेक्ट में 2 हजार करोड़ निवेश करेगी । उद्योग पार्क से कई फायदे होने की बात बताई जा रही है । कंपनी उद्यमियों को रेल फैक्ट्री के कैंपस में ही जगह देगी। साथ ही कंपनी तकनीक भी मुहैया करवाएगी। रोजगार का अवसर भी बढ़ेगा । इस सम्बन्ध में सारी बातों के स्पष्टीकरण के लिए जीई द्वारा 20 जून को सेमिनार किया जाएगा ।