एसएसपी मनु महाराज का जलवा : पहले अपराधियों की ,अब पुलिस वालों की बारी
पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने जहाँ अपराधियों की अक्ल ठिकाने लगा दी है वहीं आजकल पुलिस द्वारा बरती जा रही लाहपरवाही पर नकेल कसने के लिए मनु महाराज पूरे तरह तैयार नज़र आ रहे है . चूँकि मनु महाराज ने पटना में पुलिस को पब्लिक फैमिली बनाने की मुहिम चला रखी है .परन्तु कुछ पुलिस कर्मियों के कारण यह सफल नहीं हो पा रहा है . जिसपर मनु महाराज सख़्त कार्रवाई का रुख़ कर रहे है . हाल में मनु महाराज ने नीतीश कुमार के साथ मीटिंग की है, जिसके बाद वह और फ़ॉर्म में नज़र आ रहे है .
पुलिस विभाग के मनमानी को रोकने के लिए हाल में पीरबहोर के एसआई विमल कुमार राय द्वारा एसएसपी मनु महाराज को वायरलेस पर जवाब नहीं देने पाने के कारण प्रभार से निलंबित दिया . वहीं गत सुबह पटना में चेन छीनने की घटना घटने पर सुबह की मोबाईल पेट्रोलिंग को नजरअंदाज करने वाले छह सिपाहियों को मनु महाराज द्वारा निलम्बित कर दिया गया . वहीं पब्लिक की और से आने वाले कॉल का रिस्पॉन्स नहीं दिए जाने की शिकायत पर मनु महाराज ने पुलिस कर्मियों को सख़्त हिदायत दे डाली है . मनु महाराज के इस तरह एक्शन में आने से पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है .