बिहार में वज्रपात का कहर, दो की मौत

पूर्वी चंपारण में आज सुबह तेज आंधी के साथ तेज वर्षा हुई । वर्षा के दौरान वज्रपात का भी कहर बरपा जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी ।
                मिली जानकारी के अनुसार कोटवा प्रखंड के कोईरगांवा में पीपल के पेड़ पर बिजली गिरने से ग्रामीण अच्छेलाल साह की पत्नी 30 वर्षीया सुनीता देवी की मौत हो गयी । वहीं के कररिया बैरागी टोला में वज्रपात होने से चंद्रिका पासवान की पत्नी 40 वर्षीय मीना देवी की मृत्यु हो गयी । ग्रामीणों के अनुसार बिजली गिरने से आस पास के घरों के बिजली के बल्ब भी उड़ गए । दोनों जगहों पर हुई घटना से इलाके में शोक का माहौल है । घटना की सूचना कोटवा के सीओ को दे दी गई है ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही