अब मोतीहारी के लोग एसी बस में करेंगे दिल्ली का सफ़र

मोतीहारी से दिल्ली के लिए एयरकंडीशनर बस सेवा का उदघाट्न किया गया । इस आरएसटीसी बस सर्विस की बस में यात्रियों को उच्च स्तरीय सुविधा दी जाएगी । यह बस मोतिहारी छतौनी बस अड्डा से आनंद विहार दिल्ली के लिए प्रतिदिन जाएगी।
                मिली जानकारी के अनुसार चंद्रिका प्रसाद जायसवाल द्वारा इस बस को हरी झंडी दिखाया गया । उन्होंने बताया कि यह बस आमलोगों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है । पता चला है कि टिकट बुकिंग के लिए पावापुरी और ओम बस सर्विस के छतौनी स्थित ऑफिस को अधिकृत किया गया है। वहीं लखनऊ, गोरखपुर, आगरा की टिकट बुकिंग की व्यवस्था भी की गयी है ।
                   उद्द्घाटन के समय मौके पर प्रमोद कुमार पटेल, महेंद्र पटेल, मनोज कुमार सिंह, दीनानाथ गिरि, कुमुद पांडेय आदि मौजूद थे।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही