लालू यादव ने पूरे बिहार के यादवों को बदनाम कर रखा : पप्पू यादव
राजद सुप्रीमो लालू यादव के खिलाफ 1000 करोड़ के बेनामी संपत्ति को लेकर पड़े इनकम टैक्स के छापे के बाद विभिन्न दलों के नेताओं द्वारा बयान दिया जा रहा है । वहीं कल सर्किट हाउस में संवाददाताओं के समक्ष सांसद पप्पू यादव द्वारा लालू यादव तथा महागठबंधन पर बयान का खूब बाण चलाया गया । इतना ही नहीं उन्होंने अन्य नेताओं को चपेटे में ले लिया ।
सांसद पप्पू यादव ने अपने बयान में कहा कि लालू यादव ने पूरे बिहार के यादवों को बदनाम कर रखा । उन्होंने दलित,पिछड़ो को खूब लूटा है । उनके मुँह से दलितों और पिछड़ों की अच्छाई के लिए निकली बात भली नहीं लगती है । वहीं नीतीश कुमार को पप्पू यादव ने महाभारत का धृतराष्ट्र बताया । कहा कि यदि केंद्र सरकार के पास आईटी डिपार्टमेंट है तो राज्य सरकार के पास भी तो विजीलेंस है । तो क्यों नहीं मुख्यमंत्री सुशील मोदी ,अनंत सिहं आदि के खिलाफ विजीलेंस का छापा करवाते है । इनके अलावा भी कुछ ऐसे विधायक है जिनके पास सत्ता से पहले कुछ नहीं था और आज करोड़ों के मालिक है । उनकी भी जाँच होनी चाहिए । सांसद ने कहा यदि सरकार 1 महीने के अंदर कार्रवाई नहीं करती है तो वह आर या पार की लड़ाई लड़ेंगे ।