बिहार में पकड़ी गई इतनी भारी रकम और ज्वेलरी कि देख, पुलिस की भी आँखे फटी की फटी रह गई…
गया पुलिस ने आज बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में बैंक लुट-पाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इन गिरोहों के पास से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये और ज्वेलरी बरामद की गई है. गया पुलिस ने इन लुटेरों में से चार को शेरघाटी से गिरफ्तार किया है.
पुलिस को इनके पास से 2 लाख 26 हजार नकद, डेढ़ करोड़ रुपये के सोने-चांदी के अाभूषण, 6 देशी कट्टा, 34 जिन्दा कारतूस और 9 मोबाइल बरामद किया है. पूछताछ के दौरान अपराधियों ने स्वीकार किया है कि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों में वे अभी तक 10 से ज्यादा बैंक लुट की घटना का अंजाम दे चुके है.
एसएसपी गरिमा मल्लिक ने यह जानकारी देते हुए कही -हाल में ये गया में किसी बड़े बैंक को लुटने की फ़िराक से आये थे. उन्होंने यह भी बताया की बीते साल नवम्बर महीने में गया के मेडिकल थाना के परसांवा गांव से मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से 20 लाख रुपये लूटे जाने के बाद से ही पुलिस इन अपराधियों की तलाश में थी. इसी दौरान गुप्त सूचना के जरीय इन चार अपराधियों को पकड़ा गया है.
Article Source ~ DBN