पुलिस वाले की शर्मनाक हरकत,ग्रामीणों ने की धुनाई
बिहार के गोपालगंज में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर का घिनौना कारनामा प्रकाश में आया . एसआई प्रद्युमन सिंह को ग्रामीणों द्वारा गाँव की एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया .
मिली जानकारी के मुताबिक़ उक्त एसआई अक्सर उस महिला के घर आया जाया करता था . ग्रामीणों को उसपर शक था । जब गुरूवार की रात एसआई प्रद्युमन सिंह उक्त महिला के घर गया तो ग्रामीण अचानक से उस महिला के घर पहुँच गए जहां उन्होंने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया . फिर ग्रामीणों ने एसआई की जम कर धुनाई भी कर डाली . वहीं ग्रामीणों द्वारा एक वीडियो भी वायरल कर दिया गया जिसमें एसआई माफ़ी माँगता हुआ नजर आ रहा है .
वहीं दूसरी ओर एसपी रविरंजन कुमार द्वारा तुरन्त कार्रवाई करते हुए एसआई को सस्पेंड कर दिया गया .