बिहार की बेटी पत्रकार श्वेता सिंह - जिनके पत्रकारिता से है हर कोई प्रभावित
बिहार ने देश को कई रत्न दिए है । इन रत्नों की चमक इतनी है कि ये किसी से छुप ही नहीं सकती । उन रत्नों में से एक रत्न बिहार की बेटी युवा पत्रकार श्वेता सिंह है । जिनके रिपोर्टिंग,न्यूज प्रोग्राम के तरीके और खूबसूरत मुस्कान के सभी प्रशंसक हैं । उनके पत्रकारिता का तरीका सबसे जुदा है और बेबाक है,जिसके सब कायल हैं ।
श्वेता सिंह का जन्म 21 अगस्त 1977 में पटना में हुआ । उनकी शिक्षा भी बिहार से ही हुई । मॉस कम्युनिकेशन की शिक्षा उन्होंने पटना के वीमेंस कॉलेज से ली । बीए करने तुरन्त बाद ही ही वह पत्रकारिता से जुड़ गयीं । अभी उनके पत्रकारिता से जड़े लगभग 20 साल हो गए । शुरुआत के दिनों में श्वेता सिंह के कुछ आर्टिकल टाइम्स ऑफ़ इंडिया और हिंदुस्तान टाइम्स में छपते थे । फिर उन्होंने सहारा और जी न्यूज़ में कुछ समय के लिए काम किया । आज वह आजतक में पत्रकार के साथ साथ स्पेशल प्रोग्रामिंग टीम की एग्जीक्यूटिव एडिटर के रूप में भी काम कर रहीं है । श्वेता सिंह को ऑलराउंडर पत्रकार माना जाता है । आज देश के बड़े पत्रकारों में से श्वेता सिंह एक है ।
पत्रकार श्वेता सिंह ने अपने नाम कई अवार्ड भी किए है । उन्हें दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन के बेस्ट जर्नलिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा उन्हें सर्वश्रेष्ठ ऐंकर, सर्वश्रेष्ठ प्रोड्यूसर और रिपोर्टर का अवॉर्ड मिल चुका है। आज श्वेता सिंह बिहार और देश का नाम रोशन करने के साथ ही युवा वर्ग के लिए बड़ा उदाहरण स्थापित कर रहीं हैं ।