आज भी बिहार के इन क्षेत्रों में दिखेगा 'मोरा तूफान' का असर

मौसम विभाग द्वारा मोरा चक्रवाती तूफ़ान से बिहार के कुछ जिलों को अलर्ट किया है । ज्यादा न सही परन्तु थोड़ा असर दिखने की संभावना जताई गयी है ।
              खबर है कि बांग्लादेश में हिट करने के बाद इस साइक्लोन का असर धीरे-धीरे कम होने लगा है परन्तु बिहार के नार्थ ईस्ट भाग में इसका असर रहने की बात कही गयी है । जिसके तहत हल्की हल्की बारिश हो सकती है । वहीं राजधानी पटना के बारे में मौसम विभाग का कहना है कि दिन भर बादल छाए रहेगे और साथ धूप की लुका छुपी चलती रहेंगी । बारिश होने की सम्भावना कम है । गुरूवार तक मौसम ख़ुशगवार ही रहेगा । तापमान में बढ़ोतरी दर्ज नहीं किया गया है ।
              बताते चले कि केरल सहित कई राज्यों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है । अनुमानित है कि 10 जून तक बिहार में मॉनसून का आगमन हो जाएगा ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही