पटना के बोरिंग रोड स्थित गर्ल्स हास्टल में सेक्स रैकेट का हुआ पर्दाफाश
पटना के बोरिंग रोड स्थित गर्ल्स हास्टल में सेक्स रैकेट चलाने का मामला सामने आया है. दरअसल पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने हॉस्टल मालिक संजय कुमार को रुपसपुर इलाके से गिरफ्तार किया. पहले हास्टल में लडकियों को नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा दिया जाता था, फिर बांड भरवा कर जबरन देह व्यापार करवाया जाता था .
पटना के बोरिंग रोड इलाके में गिरफ्तार अपराधी संजय सीमा पर सरस्वती गर्ल्स हॉस्टल के नाम से लड़कियों का हॉस्टल चलाता था और लड़कियां जब इस हॉस्टल में अपना नामांकन कराते थे तो कहीं ना कहीं संजय के चंगुल में फंसे जाती थी और नौकरी का झांसा देने के नाम पर संजय इन हॉस्टल में पढ़ने आई लड़कियों को संजय देह व्यापार धकेल देता था.
Article Source ~ DBN