इंजीनियरिंग की छात्राओं से धंधा करवाता था
राँची में सेक्स रैकेट का पर्दाफ़ाश होने के बाद सरायकेला के कपाली से गिरफ़्तार सरगना पिंटू कुमार महतो उर्फ रूद्रा ने ऐसे बातों का खुलासा किया है कि सुनकर सब दंग रह गए । वॉट्सएप्प के जरिय रुद्रा अपना रैकेट चलाता था । उसके ज़्यादातर इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियों को इस धंधे में फंसाया है ।
पिंटू कुमार महतो उर्फ रूद्रा मूल रूप से बोकारो के गोमियो का रहने वाला है । चेन्नई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करके इंटर्नशिप करने के लिए राँची आया जहाँ उसकी मुलाकात राजन यानी सेक्स रैकेट के मास्टरमाइंड से हुई । जिसके बाद रुपयों के लालच में रुद्रा भी यह काम करने लगा ।
जहां से रूद्रा की गिरफ़्तारी हुई वहां से उसके साथ एक लड़की भी गिरफ़्तार हुई जो दिल्ली के एक प्रतिष्ठित कॉलेज की छात्रा है । लड़की ने बताया कि उनकी दोस्ती रूद्रा से फ़ेसबुक पर हुई और अब वह उसकी गर्लफ्रेंड है । वह मूल रूप से पटना की रहने वाली है । लड़की को रूद्रा के बारे में सब मालूम है । लड़की ने और बताया कि गिरफ़्तारी के समय एक और लड़की मौजूद थी लेकिन वह भाग निकली ।
रूद्रा ने बताया कि वह सेक्स रैकेट की दुनिया का नामी व्यक्ति है । वह बड़े बड़े लोगों यहाँ तक की सफेदपोशों को लड़कियां उपलब्ध कराता था । वह ज़्यादा तर कोलकाता तथा कुछ अन्य शहर की लड़की को फंसाता था । परन्तु ग्राहकों की माँग लोकल लड़कियों को भी इस लाइन झोंक दिया जिसमें से दर्जनों इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा है । रांची में सेक्स रैकेट का यह धंधा काफी फला फूला लग रहा है ।
पुलिस अभी इस मामले पर कुछ नहीं बोल रहा है । उनका कहना है कि मामले की जाँच के बाद ही सबकुछ साफ़ हो पाएगा ।