मैटिक और इंटर के परीक्षाओं का परिणाम हो सकता है जारी,संभावित दिनांक देखें
बिहार बोर्ड इंटर मैट्रिक की परीक्षाओं के परिणाम में अटकलें दिखाई दे रही है परन्तु मिली जानकारी के मुताबिक इंटर परीक्षा का परिणाम 25 मई तक जारी हो सकता है वहीं मैट्रिक परीक्षा का परिणाम 15 जून तक जारी होने की सूचना है .
पूर्व में भी परिणाम के जारी होने की सम्भावना जताई गयी थी परन्तु मैट्रिक परीक्षा के 'आंसर की' में चल रहा गड़बड़ी का मामला अभी तक ठीक नहीं हुआ है और कुछ कॉपी चेक होने अभी भी बाक़ी है . दोनों परीक्षाओं के परीक्षार्थी अपने परिणामों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है परन्तु अन्य वर्ष की भाँति इस बार परिणाम समय पर नहीं आ सका क्योंकि कॉपियों के मूल्यांकन के समय शिक्षकों द्वारा वेतन तथा अन्य मांगों को लेकर मूल्यांकन का बहिष्कार कर दिया गया था .