शहाबुद्दीन के बाद लालू के एक और करीबी को भेजा गया जेल

राजद के बड़े नेता तथा पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह  को अशोक सिंह के हत्या के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया है । हजारीबाग कोर्ट ने प्रभुनाथ सिंह को दोषी क़रार कर दिया है ।
               मिली सूचना के अनुसार पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह जनता दल विधायक अशोक सिंह के हत्या के आरोपी थे परन्तु अभी तक उनपर आरोप सिद्ध नहीं हुआ था । हाजीपुर कोर्ट ने उनको दोषी क़रार कर दिया है और पूर्व सांसद की गिरफ़्तारी भी हो गयी है । चूँकि प्रभुनाथ सिंह लालू यादव के करीबियों में से एक हैं । इसलिए प्रभुनाथ सिंह की गिरफ़्तारी के साथ ही बीजेपी नेता सुशील मोदी ने ट्वीट करके कहा कि यह वहीं प्रभुनाथ सिंह है ,जो दो दिन पहले लालू यादव के समर्थन में सबसे पहले पहुँचे थे ।
               बताते चलें कि जनता दल विधायक अशोक सिंह के हत्या पटना के स्ट्रैंड रोड में सन् 1995 में बम मारकर कर दी गयी थी ।