मांझी ने तेजप्रताप को बताया बीजेपी कार्यालय हमले का षड्यंत्रकारी
प्रदेश भाजपा कार्यालय पर हुए हमले और राजद - भाजपा कार्यकर्ताओं के झड़प के बाद राजनीतिक माहौल और दलों में खलबली मची है । हर तरफ से बयानबाजी चल रही है । इसी के सम्बंध में कल एनडीए का एक शिष्टमंडल बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री रामनाथ कोविंद से मिलने के लिए पहुँचा ,जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी मौजूद थे । जीतन राम मांझी बड़े ही सधे हुए शब्दों में इस हमले के खिलाफ अपनी बात महामहिम के समक्ष रखी ।
जीतन राम मांझी ने महामहिम के सामने कहा कि बिहार की विधि व्यवस्था पूरी तरह ख़राब होती जा रही है । बीजेपी के कार्यालय पर हुए हमले में राजद के कार्यकर्ता अथवा स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव द्वारा भेजे गए गुंडे द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट किया जाता रहा परन्तु वहाँ तैनात पुलिस बल ने कुछ भी नहीं किया । साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि बिना देर किए डीजीपी को बुलाकर दोषी राजनेताओं को गिरफ्तार करवाने का आदेश दें।
मीटिंग के दौरान वहां माँझी के साथ हम के प्रवक्ता डॉक्टर दानिश रिजवान, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनामिका पासवान तथा पूर्व मंत्री श्री अनिल कुमार सिंह मौजूद थे।