मीसा भारती के सीए की गिरफ़्तारी से लालू घबराए
लालू और उनके परिवार के खिलाफ आईटी डिपार्टमेंट के रेट के बाद तो राजनीती बाजार की गर्माहट दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है । वहीं आज लालू यादव की बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती के सीए की गिरफ़्तारी से फिर एकबार खलबली मच गयी है ।
मिली जानकारी के अनुसार मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल को ईडी की गिरफ़्तारी से लालू यादव हड़बड़ा से गए हैं । वहीं बीजेपी नेता सुशील मोदी इसका पूरा मजा ली रहे हैं । सुशील मोदी द्वारा आज प्रेस कांफ्रेंस बुलवा कर मीसा भारती के सीए की गिरफ़्तारी की जानकारी दी गयी । वहीं इसका जबाव देने के लिए राजद की ओर से ट्वीट करके बयान जारी किया गया कि मोदी को आईटी के रेट से कुछ हाथ नहीं लगा तो अब लोगों को गिरफ्तार करके डराकर सबकुछ कबूल करवाना चाहते है । मोदी सरकार अपने एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष को डराने के लिए कर रही है ।