निर्भया के रेपिस्ट मुकेश सिंह ने जो कहा जान आपका भी खौल जायेगा खून…

निर्भया गैंगरेप जिसनें पुरे देश को हिला दिया उसपर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया और चारों दोषियों की फांसी की सज़ा को बरकरार रखा. इस केस में 6 आरोपी थे. जिसमें से बस ड्राइवर राम सिंह ने तिहाड़ जेल में खुदकुशी कर ली थी और एक नाबालिग होने के कारण बच गया. 4 दोषियों में से एक रेपिस्ट का मुकेश सिंह है जिसने BBC की एक डॉक्युमेंट्री में इंटरव्यू दिया था जिसमें जो उसने कहा है जान सही में खून खौल जायेगा.

उसने उस इंटरव्यू में कहा है कि किसी रेप के लिए एक लड़के से ज़्यादा लड़की ज़िम्मेदार होती है. लड़का और लड़की बराबर नहीं होते. लड़कियां घर का काम करने के लिए बनी होती हैं, न कि गलत कपड़े पहन कर डिस्को और बार में घूमने के लिए. कोई शरीफ़ लड़की रात के 9 बजे बाहर नहीं घूमती. सिर्फ 20% लड़कियां अच्छी होती हैं.
जब हम उसका रेप कर रहे थे, तब उसे हमें रोकने की कोशिश नहीं करनी चाहिए थी. उसे चुपचाप जो हो रहा था, होने देना था. तब हम उसके साथ सब करने के बाद उसे घर छोड़ देते. सिर्फ लड़के को मारते. किसी रेपिस्ट को मौत की सज़ा देना लड़कियों के लिए और खतरनाक हो जाएगा. पहले रेप करके कहते थे, ‘इसे छोड़ दो, ये किसी से नहीं कहेगी.’ लेकिन अब जो रेप करेंगे, वो लड़की को सीधे मार देंगे, छोड़ेंगे नहीं.

Article Source ~ DBN 


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही