नशे में बेहोश लड़की के साथ दुकानदार ने किया रात भर यौन शोषण
भले ही लड़कियों की सुरक्षा का चारों ओर से दावा किया जा रहा है परन्तु आए दिन लड़कियों के साथ घटने वाली घटनाएँ उन दावों को खोखला साबित कर रही है । वहीं घटना को अंजाम देने वालों में कोई खौफ़ नज़र नहीं आ रहा । इलाहाबाद में एमटेक की छात्रा के साथ रेप करने का मामला प्रकाश में आया है
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्रा पश्चिम बंगाल की है और इलाहाबाद में रहकर एमटेक की पढ़ाई कर रही है । छात्रा यूनिवर्सिटी के पास मकान किराये में लेकर रहती है । इस घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि जब छात्रा बगल के दूकान पर किराना का सामान लाने गयी तो दुकानदार ने धोखे से कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर उसे पीला दिया । जिसके कारण वह अपना होश खो बैठी । दुकानदार द्वारा रातभर छात्रा का यौन शोषण किया गया । सुबह जब छात्रा को होश आया तब उसने सारी घटना यूनिवर्सिटी वालों को बताई । जिसके बाद पुलिस को बुला कर आरोपी दुकानदार को गिरफ़्तार करवाया गया ।