मुजफ्फरपुर - चोरों ने की महिला के साथ रेप की...
मुज़फ्फरपुर जिले के गाँव में कुछ चोरों द्वारा शर्मनाक वारदात को अंजाम दी गयी । चोरों द्वारा घर में सोई महिला की रेप करने की कोशिश की गयी ।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव के एक घर में चार चोर चोरी की मंशा से घुस आए परन्तु जब उन्होंने घर में सोई हुई महिला को देखा तो चोरी का इरादा छोड़ कर महिला के साथ रेप करने लगे । महिला ने काफ़ी शोर मचाया जिसके बाद दरवाजे पर सोया महिला का पति भी वहां पर पहुंचा । फिर दोनों ने मिल के अपने बचाव के लिए जमकर उनका सामना किया । शोर मचाने पर चारों चोर भाग निकले । महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज़ करवा दी है । साथ ही उन चारों में से एक को पहचाने का दावा भी किया है । पुलिस उस चोर को पकड़ने की कोशिश में लगी है ।