सालों से बन्द पड़ा डालमियानगर रेल कारखाना फिर से होगा चालू

रेलवे द्वारा कई सालों से बंद पड़े डालमियानगर रेल कोच कारखाना को चालू किए जाने की पहल की जा रही है ।
              मिली सूचना के अनुसार केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को रेल भवन में रेलवे की आनुषंगिक इकाई राइट्स और रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस सम्बन्ध में चर्चा की । डालमियानगर रेलवे कारखाना चालू होने में समक्ष आने वाली परेशानियों का जायज़ा लिया । रेलवे ने अपने आनुषंगिक इकाई राइट्स को फिर से कारखाने का पुनर्मूल्यांकन का अधिकार दिया है। इस कारखाना को चालू कराने के लिए राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु से मिलकर पूरा प्रयास किया था । अब उसी का परिणाम सामने आया है ।
                   बता दें कि 2008 में आहूजा कंपनी ने डालमियानगर फैक्ट्री के स्क्रैप के मूल्यांकन के बाद उसकी कीमत 129 करोड़ रुपए लगाया था परन्तु जब 2012 में इसका टेंडर हुआ तो खरीदार कंपनियों द्वारा इस स्क्रैप की कीमत मात्र 77 करोड़ ही लगाईं गयी । जिसके बाद यह मामला सरकारी झमेले में फंसकर रह गया ।