राज्य में कई जिलों में आँधी और बारिश का आशंका तो कहीं तापमान के चढ़ने के साथ भीषण गर्मी

आज भी बिहार में कई जिलों में भारी आंधी पानी की आशंका जताई जा रही है । जबकि आज सुबह भागलपुर, कटिहार और सीतामढ़ी जिले में आई चक्रवाती तूफ़ान के दौरान बिजली गिरने से 7 लोगों के मरने तथा 4 लोगों के घायल होने की ख़बर है ।
           वहीं राज्य में कई जिलों में अत्यधिक गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है । गया जिला का कल अधिकतम तापमान 42.9°C रिकॉर्ड किया गया है ।
मौसम विभाग द्वारा रविवार को विभिन्न जिलों के तापमान रिकॉर्ड किए गए, जिसका विवरण इस प्रकार है ।
कल राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 34.3°C  तथा न्यूनतम तापमान 26.6℃ रिकॉर्ड किया गया । वहीं गया जिले का अधिकतम तापमान 42.9℃ तथा न्यूनतम तापमान 27.2 ℃ रहा । भागलपुर जिले का अधिकतम 35.8℃ तथा न्यूनतम तापमान 24.6℃ रिकॉर्ड किया गया । साथ ही पूर्णिया जिले का 33.0℃ रहा जबकि न्यूनतम तापमान 22.0℃ रहा । उत्तर पूर्वी बिहार में हल्की फुल्की बारिश होती रही वहीं अन्य इलाकों में मौसम सामान्य रहा ।