इंजिनीअर की पत्नी चढ़ी अन्धविश्वास की भेंट,तांत्रिक ने किया अश्लील हरकत
गत शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर थानाक्षेत्र के चकजमाल गांव में तांत्रिक द्वारा इलाज के लिए आई महिला के साथ बेहोशी के हालत में अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है । फिलहाल तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार महिला एक कम्प्यूटर इंजीनयर की पत्नी है,उसका पति काम के सिलसिले में दूसरे देश में रहता है । महिला लम्बे समय से बीमार चल रही थी । डॉक्टर को दिखाने जब बीमारी ठीक नहीं हुआ तो घर वालों ने तांत्रिक से झाड़ फूँक करवाने की सोची । करीब 15 दिन से तांत्रिक झाड़ फूँक करने की बात कह कर महिला को अपने कमरे में बन्द कर लेता और परिजनों को मजार पर दुआ मांगने भेज देता । गुरूवार की शाम जब परिजन महिला को घर ले जाने लगे तो तांत्रिक ने जबरन महिला को अपने पास रोक लिया । तब परिजनों को शक हुआ और वह ग्रामीणों को साथ लेकर तांत्रिक के घर पहुँचे तो देखा कि तांत्रिक ने महिला को बेहोश कर उसके साथ अश्लील हरकत कर रहा था । जिसके बाद परिजनों ने गुस्से में तांत्रिक को पीट डाला । बाद में तांत्रिक के समर्थक और परिजनों के बीच हाथापाई होने लगी ।
घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी और एसपी मौके पर पहुँचकर तांत्रिक को गिरफ़्तार किया । पीड़ित महिला के परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी । बाद में तांत्रिक के समर्थक द्वारा उसे छोड़ने के लिए थाना में हंगामा शुरू कर दिया गया,थानाध्यक्ष के आश्वासन पर समर्थकों ने हंगामा रोका । पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है ।