साली की शादी रोकने के लिए जीजा ने किया...
मधुबनी जिला अंतर्गत पतौना थाना क्षेत्र में हुए गत दिनों पुलिन साह हत्याकांड की गुत्थी को बेनीपट्टी पुलिस की टीम ने सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी पवन साह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल तेज धारदार हथियार हसूआ, मोबाईल व प्रयुक्त मोटरसाईकिल को भी बरामद किया है.
सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक का अपने साली के साथ प्रेम-सम्बंध चल रहा था. साली की शादी ठीक होने से नाराज जीजा ने साली के होने वाले पति पुनील साह की हत्या की साजिश रच डाली. पुलिस अधीक्षक दीपक बरणवाल ने कार्यालय में कांड का खुलासा करते हुए बताया कि कांड के अनुसंधान के क्रम में जानकारी मिली की मृतक पुलिन साह की शादी जिस लड़की से होने वाली थी उस लड़की के जीजा पवन साह घटना के दिन मृतक के गांव बरदाहा में देखा गया था. शुरूआती पूछताछ के क्रम में आरोपी ने पुलिस को बरदाहा में नहीं होने की जानकारी दी थी. जिसके बाद एसपी ने बताया कि उसके बयान का वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान किया गया तो उस घटना के दिन उसकी उपस्थिति पायी गयी.
गहन पूछताछ के उपरांत आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. एसपी ने बताया कि आरोपी पवन साह का उसके साली के घर आना-जाना होता था. जबकि साली की शादी 19 अप्रैल को पतौना ओपी क्षेत्र के बरदाहा गांव के रामचंद्र साह के पुत्र पुलिन कुमार साह से होनी थी. शादी से पूर्व ही लड़की का बहनोई बरदाहा गांव पहुंच कर मृतक को महराजी बांध दिखाने के नाम पर गांव से करीब डेढ़ किमी दूर ले जाकर गला रेतकर हत्या कर दिया. प्रेस कांफ्रेस में बेनीपट्टी एसडीपीओ निर्मला कुमारी, पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा व पतौना प्रभारी हनुमान चौधरी भी उपस्थित थे.
Article Source ~ DBN