राजद नेता पप्पू यादव की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या

राजद के एमएलसी प्रत्याशी रहे एवं फतुहा के बड़े प्याज व्यवसायी पप्पू यादव की अपराधियों द्वारा फतुहा स्टेशन गुमटी के पास गोली मार हत्या कर देने की ख़बर है । व्यवसायी पटनासिटी के रहने वाले थे । गोली लगने के बाद इलाज के लिए ले जाते समय पप्पू यादव ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया । हत्या से इलाके में पूरा हलचल मचा हुआ है । पुलिस अपराधियों को ढूंढ रही है ।
             मिली जानकारी के अनुसार व्यवसायी व राजद नेता पप्पू यादव सुबह के वक्त घूमने निकले थे । तभी फतुहा स्टेशन गुमटी के पास पहुँचते ही उनको अपराधियों ने घेर लिया और अंधाधुंध फ़ायरिंग करने लग गए । सिर में 3 गोली लगने से पप्पू यादव बुरी तरह घायल हो गए । अस्पताल ले जाने क्रम में रास्ते में ही पप्पू यादव की मौत हो गयी ।
               पुलिस द्वारा पप्पू यादव को शव की हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । हत्या से इलाके के लोग दहशत में हैं वहीं व्यवसायी वर्ग के लोग इस तरह दिन दहाड़े एक व्यवसायी की हत्या कर दिए जाने से आक्रोश में है । जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ़्तारी की माँग की जा रही है । वहीं खबरों के अनुसार यह हत्याकांड का षड्यंत्र व्यवसायी के किसी अपने द्वारा रचे जाने की बात कही जा रही है ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही