गांधी सेतु नवनिर्माण : आज से परिचालन वन वे

आज से गाँधी सेतु के नवनिर्माण के तहत पुल तोड़ने का काम शुरू हो गया है । जिसके कान 1 से 12 नंबर पाया तक वन वे व्यवस्था लागू कर दी गई है । इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है । जाम से निपटने से लेकर आपदा प्रबन्धन तक की व्यवस्था कर ली गयी है । पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि नवनिर्माण के दौरान लोगों को किसी प्रकार की बड़ी परेशानी का सामना न करना पड़े ।
                   मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आज से सेतु पर 1 से 12 पाया तक वन वे परिचालन होगा । बड़े वाहनों को थोड़ी असुविधा होगी परन्तु छोटे वाहनों का परिवहन गायघाय पर बने पीपा पुल से होगा । जब तक सोनपुर - दीघा पुल परिचालन के लिए तैयार नहीं हो जाता तब तक इसी पुल का इस्तेमाल किया जाएगा । ट्रैफिक से बचने के भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है । यह जवान तीन शिफ्ट में बाईपास, धनुकी मोड़ और गांधी सेतु पर जाम से निपटेंगे।पीपा पुल एकमात्र पटना - हाजीपुर के लिए एकमात्र सुविधात्मक मार्ग है इसलिए वाहनों का दबाव ज्यादा रहेगा । उसी को मद्देनजर रखते हुए आपदा प्रबंधक को भी तैनात किया गया है । बताते चलें कि आज से पुल तोड़ने का काम बड़े बड़े क्रेनों द्वारा शुरू कर दिया गया है ।  पहले फेज में एक से लेकर आठ पाया तक का स्ट्रक्चर टूटेगा। इसके बाद आठ से 12 इसी तरह से बढ़ता जाएगा।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही