शराब की पार्टी करते गिरफ़्तार हुई लड़कियाँ,मनु महाराज ने ...

पटना में पूर्णतः शराबबंदी के लिए एसएसपी मनु महाराज ने कमर कस ली है । एसएसपी और उनकी टीम ने छुप के शराब की पार्टी करने वालों और शराब की तश्करी करने वालों की हालत ख़राब कर रखी हैं । परन्तु अभी भी लोग शराब का सेवन करने से बाज नहीं आ रहे हैं । इसी क्रम में पुलिस द्वारा पटना के एनआरआई प्लाज़ा के आम्रपाली बैंकवेट हॉल में शराब की पार्टी से लड़कियों समेत कुल 8 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है ।
               सूचना के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एनआरआई प्लाज़ा के आम्रपाली बैंकवेट हॉल में युवक और युवतियाँ मिलकर शराब के साथ पार्टी कर रहे है । इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने वहाँ छापा मारा । जहाँ उन्हें पूरी तरह नशे में धुत चार लड़की और चार लड़के मिलें । मौके पर अंग्रेजी शराब की बोतलें भी बरामद की गयी । पुलिस ने लड़कियों समेत सभी को गिरफ़्तार कर लिया ।
            ऐसा पहली बार हुआ है कि नई उत्पादन नीति लागू होने के बाद लड़कियों शराब पीती हुई पकड़ाई । लड़कियों को भी तुरंत ही गिरफ़्तार कर लिया गया क्योंकि एसएसपी मनु महाराज ने पूर्व में ही साफ़ कर दिया था कि इस मामले में किसी को नही बख्शा जाएगा । इसके अलावा एसएसपी ने सभी थानों को संदेश पहुंचा दिया है कि यदि उनके इलाके में शराब पकड़ाया तो उनपर कार्रवाई होगी ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही