कारीगरों की कुशलता आपको कर देगी चकित, ये है पटना का सबसे बड़ा फर्नीचर मार्केट

अपनी समृद्ध विरासत के लिए मशहूर पटना शहर बिहार में सबसे मशहूर पर्यटन स्थल और बाज़ार है. इस शहर में अपनी पहली यात्रा में ही आप यहाँ की हलचल, उर्जा और बाजारों की रंगत से हैरत में पड़ जायेंगे. इसमें भी कोई शक नहीं है की यह शहर खरीदारी के शौकीनों के लिए स्वर्ग है. इसी कड़ी में हम आज बात कर रहें हैं, पटना शहर के मध्य और अगमकुआं से नजदीक नाला रोड के फर्नीचर बाज़ार का.

घर की साज-सज्जा में चार-चाँद लगाने में फर्नीचर हमेशा से अहम भूमिका निभाता है. नये एवं आकर्षक किस्म के फ़र्निचर का यहाँ विशाल संग्रह है.
यह बाज़ार पटना के व्यस्ततम बाजारों में से एक है,यह बाज़ार लकड़ी के फर्नीचर और टेक्सटाइल सामान के लिए मशहूर है,महीन नक्काशी और शानदार शिल्पकारी के लिए यहाँ बने लकड़ी के सामान पूरे बिहार भर में प्रसिद्ध है.

यहाँ आप कई प्रकार के सोफे, डाईनिग़ टेबल, सिंगल डबल बेड, शोकेश, ऑफ़िस फर्नीचर, पलंग, कुर्सी, गहनों के बक्से, अलमारी तथा लकड़ी से बने अन्य सभी सजावटी सामान खरीद सकते हैं. यहाँ फर्नीचर पर ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफ़र के साथ सामान मिलता है. यहाँ फर्नीचर एवं टेक्सटाइल की लगभग चार सौ से ज़्यादा मशहूर दुकाने हैं.
इसी क्रम में वहाँ लगभग 40 वर्षों से फर्नीचर का काम कर रहे क्लासिक टच फर्नीचर के मालिक उदय कुमार अवस्थी ने बताया कि हमलोग पूर्वजों के समय से इस पेशे से जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया की उनके पास क्रिस्टल, गोदरेज, डामरी, मेट्रेस के ब्रांडेड फर्नीचर के कई वैराइटी उपलब्ध हैं. श्री अवस्थी ने बताया कि कस्टमरों की सुविधा के मद्देनज़र हमलोग इएमआई पर भी सामान उपलब्ध करवाते हैं.

यहाँ लगभग सालों भर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. हमारे पास सभी तरह के ग्राहक आतें हैं और अपने पसंद का सामान खरीद कर ले जाते हैं.
वहीं लोटस फर्नीचर के मालिक अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि उनके पास आपको होम डेकोरेशन से लेकर घर में इस्तेमाल किये जाने वाले वुड वर्क के आईटम की अनगिनत वैराईटी मिल जायेगी.

उन्होंने बताया कि वो 24 वर्षो से इस रोजगार से जुड़ें हैं. इस मार्केट की खासियत यह है कि यहाँ आपको मजबूत लकड़ी के फर्नीचर सालों साल चलती है और जिनका दाम भी काफी क़िफ़ायती होता है. आपके ड्राइंग रूम को इससे जयादा क्या चाहिये. यहां सामानों और फर्नीचर, टेक्सटाइल की एक से बढ़ कर एक प्रकार है. उन्होंने बताया की सालों भर यह बाज़ार चलता है लेकिन शादी लग्न के समय उनलोगों के दूकान में ग्राहकों की भीड़ थोड़ी बढ़ जाती है.

उनके पास हाथी, ऊंट, घोड़ा तथा अन्य छोटी छोटी नक़ल तोहफ़े और संस्मरणों के लिए प्रयाप्त सामान उपलब्ध है. साथ ही यहाँ इंटेरिएर डिज़ाइनर और डेकोरेटर्स की भी सुविधा है. आप भी यहाँ आकर उन्नत किस्म के आकर्षक फर्नीचर और टेक्सटाइल के अद्भुत सामन खरीद कर अपने घर की सुन्दरता में चार-चाँद लगा सकते हैं.

Article Source ~  DBN 


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही