नालंदा बस हादसा : नीतीश कुमार ने दिया आवश्यक निर्देश

नालंदा :शेखपुरा जा रही बस में आग लग जाने से जलकर 8 लोगों के मरने की ख़बर है वहीं 18 से अधिक लोग के घायल होने की ख़बर है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सभी पीड़ितों को 4 लाख की अनुदान राशि तुरंत देने का निर्देश दिया गया ।
            मिली जानकारी के अनुसार कल पटना से शेखपुरा जाती बाबा रथ नाम के बस में हरनौत के पास अचानक भीषण आग लग गयी । जिसके बाद दरवाजे के समीप वाले यात्री तो किसी कूदकर अपनी जान बचा ली परन्तु पीछे बैठे 8 यात्री की झुलस मृत्यु हो गयी और घायल हो गए । हरनौत थाना के अग्निशामक की मदद से आग पर काबू किया गया । मौके पर पहुँचकर बीडीओ और सीओ ने तुरन्त पीड़ितों की मदद में लग गए । घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया अब सभी खतरे से बाहर है ।
               वहीं पुलिस अभी तक दुर्घटना के सही कारण का पता नहीं लगा पायी है । प्रथम दृष्टया में कहा जा रहा कि कोई बस में फल पकाने वाला कार्बाइड ले जा रहा था ,वही आग लगने का कारण हो सकता है ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही