लालू के जन्मदिन पर बिहार के लोगों को तेजस्वी देंगे तोहफा

11 जून को राजद प्रमुख लालू यादव का जन्मदिन है। यह उनका 70वां जन्मदिन है। इसे यादगार बनाने की पहल चल रही है। इसकी कमान लालू प्रसाद के छोटे बेटे सह डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने संभाल रखी है।

काम समय सीमा में पूरा हो इसके लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी को निर्देश दिए गए हैं। लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी ने अपने पिता का 70वां जन्मदिन यादगार ढ़ंग से मनाने की तैयारी की है . इसके लिए तेजस्वी ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है। तैयारी में किसी प्रकार की कमी नहीं रह जाए इसके लिए एक टीम भी बनायी गई है। यह टीम दिन-रात काम पर निगरानी रखे हुए है . तेजस्वी पिता के जन्मदिन पर प्रदेशवासियों को पांच पुल का तोहफा देंगे। दो गंगा, एक सोन, एक कोसी और एक राजधानी पटना के मिठापुर में बन रहे हैं। इसका काम अंतिम चरण में है।
सरकार का प्रयास है कि गांधी सेतु के विकल्प के रूप में गंगा पर बन रहे आरा- छपरा पुल और दीघा पुल को हर हाल में 11 जून को चालू किया जाए। इसके बनने से गांधी सेतु का दबाव कम हो जाएगा।

इसके साथ ही तेजस्वी का प्रयास है कि वह सोन नदी पर बनने वाले नासरीगंज और दाउद नगर पुल का उद्घाटन भी अपने पिता के जन्मदिन के अवसर पर करें। इसके बनने से भोजपुर और औरंगाबाद की दूरी कम हो जाएगी।
इसी प्रकार एक पुल कोसी पर बन रहा है। यह पुल भी तकरीबन बनकर तैयार हो गया है। जो थोड़ा-बहुत काम बचा है उसे पूरा किया जा रहा है।

11 जून को राजधानी पटना के लोगों को भी बड़ी सौगात देने की तैयारी है। पटना के आर ब्लॉक से चिरैयाटांड़ को जोड़ने वाला यह पुल बनकर तैयार है। नवनिर्मित पुल को पहले बने दो पुलों से जोड़ा जा रहा है . इससे आर ब्लॉक से गांधी मैदान और कंकड़बाग की ओर जाने वाले लोगों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस पुल का थोड़ा काम पटना रेलवे स्टेशन के पास अधूरा है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शीघ्र ही इसे पूरा कर लिया जाएगा।

Article Source ~ L.B 


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही