बिहार में बदला मौसम का मिजाज ,इस दिन तक हो सकती है बारिश

दो दिनों से बिहार के मौसम का मिज़ाज बदला बदला सा है । आज सुबह भी बारिश की फुहार ने लोगों को खुशनुमा एहसास से घेर दिया । पटना सहित कई जगहों पर आज अच्छी बारिश हुई है जिसके बाद तापमान में गिरावट आई है । लोगों ने राहत की साँस ली है ।
              मिली जानकारी के अनुसार पटना में सामान्य से 1℃ की,गया में 3℃ तथा भागलपुर में 7℃ की गिरावट तापमान में रिकॉर्ड की गयी है । मौसम विभाग द्वारा बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सिस्टम बन जाने के कारण बिहार में 30 मई तक बारिश होने की संभावना जताई गई है । बारिश के कारण तापमान में लगातार गिरावट रहेगी जिससे लोग गर्मी से राहत पाएँगे ही साथ ही साथ मौसम का लुफ़्त भी उठा सकेंगे । फ़िलहाल मौसम विज्ञान केंद्र के अनुमान के अनुसार अब तापमान 38-40 डिग्री के नीचे रहेगा ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही