बिहार बोर्ड : फेल परिक्षाथी ध्यान दे इस महीने आयोजित होगा इंटर कम्पार्टमेंटल परीक्षा

बिहार परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडियट परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया जिसके बाद बिहार का माहौल ही बदल गया है । बिहार फिर एकबार परीक्षा के कारण सुर्ख़ियों में आ पहुँचा है । इस वर्ष इंटर में 64 फीसदी छात्र अनुत्तीर्ण रहे जिसके बाद छात्रों का कहीं प्रदर्शन चल रहा तो कहीं शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की माँग की जा रही है । इन सब के बीच बोर्ड द्वारा इंटर के कम्पार्टमेंटल परीक्षा की घोषणा भी कर दी गयी है ।
           मिली जानकारी के अनुसार कल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इंटर का रिजल्ट जारी किया। आज बोर्ड द्वारा ही सूचना दी गयी कि इंटर का कम्पार्टमेंटल परीक्षा जुलाई के पहले हफ्ते में आयोजित किया जाएगा ।
                बता दें कि 2017 बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में साइंस स्ट्रीम के सबसे ज्यादा छात्र फेल हुए है केवल 30 फीसदी ही पास हुए है । वहीं आर्ट्स में थोड़े ज्यादा यानि 37 फीसदी छात्र पास हो पाए है परन्तु इनदोनों स्ट्रीम की तुलना में कॉमर्स के छात्रों का प्रदर्शन अच्छा रहा । कॉमर्स के 73.78 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए है ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही