तोड़ा जाएगा देश का सबसे लम्बा पुल गाँधी सेतु
महात्मा गांधी सेतु के नवनिर्माण परियोजना पर काम शुरू हो गया है । रविवार से पुल को तोड़ने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी ।
शुक्रवार को इसी के सम्बंध में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक बुलाई गयी थी । जिसमें पुल के नवनिर्माण के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण निर्देश और जानकारी दी गयी । बैठक में राज्य सरकार द्वारा पुल को तोड़ने का निर्देश जारी कर दिया गया । साथ ही यातायात की नई व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गयी । बताया गया कि जबतक दीघा - सोनपुर पुल चालू नहीं हो जाता तबतक छोटे बड़े सभी वाहन गांधी सेतु से ही जाएँगे । वहीं 11 जून को जब दीघा - सोनपुर पुल चालू हो जाएगा तो छोटे वाहन उस पुल का इस्तेमाल करेंगे । नवनिर्माण के दौरान होने वाले ट्रैफ़िक की परेशानी के निपटने की भी व्यवस्था कर ली गयी है । इसके अलावा पुल के पानी वाले हिस्से को तोड़ने के लिए मशीन जून तक आएगी तब तक ऊपर के हिस्सों को तोड़ा जाएगा । तोड़ने के पूर्व पुल को नीचे से सपोर्ट देने और पुलिस के लिए अस्थाई शेल्टर बनाने में दस दिन लगेंगे। साथ ही यह जानकारी भी गयी कि 21 मई से पुल की पश्चिमी लेन में पिलर नम्बर एक से 12 तक एक दर्जन स्पैन पर यातायात बंद कर दिया जाएगा। नए पुल के सम्बन्ध में कहा गया कि जहाँ पुराना पुल का सुपर स्ट्रक्चर कंक्रीट से बना था नए वाले में उसे तोड़कर स्टील का बनाया जाएगा ।
बैठक में डीजीपी पीके ठाकुर, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा और पथ मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारी राजेश कुमार भी थे।