चूहों के डर से जल्दी जल्दी किए जा रहे है शराब नष्ट

पटना में सोमवार को प्रशासन द्वारा शराब नष्ट करने का अभियान चलाया गया । तीस हजार विदेशी शराब की बोतलों को बुल्डोजर चला कर नष्ट किया गया ।
                 मिली जानकारी के अनुसार पटना में डीएम संजय अग्रवाल की उपस्थिति में लगभग 1.25 करोड़ के मूल्य के शराब नष्ट किये गए । ये शराब की बोतले पिछले कुछ दिनों में पटना के विभिन्न क्षेत्रों से बरामद की गयी थी । ज़ब्त किए गए शराबों के मामले पर पहले कोर्ट में ट्रायल चला फिर अब जा कर इन बोतलों को नष्ट किया गया । डीएम के अनुसार नष्ट किए गए शराब में ज़्यादातर हरियाणा तथा झारखंड से तस्करी किए हुए शराब थे ।
                 बता दें कि 4 मई की जब मीडिया में खबर फैली कि बिहार के थानों के मालखने में रखी करोड़ो की शराब चूहे पी गए । तब राजनीति काफ़ी गर्म हुआ और थानों में हड़कंप सा मच गया । प्रशासन सख्त हुई और मुख्यमंत्री के आदेश पर शराब को नष्ट करने का कार्यक्रम चलाए जाने लगा । जिसकी वीडियोग्राफी भी की जाती है और रिपोर्ट भी दी जाती है । शराबबंदी के एक साल के अवधि में जब्त किए गए 1.55 लाख लीटर शराब को राज्य के बीस जिलों में नष्ट किया जा चुका है।