अब सरकार पेट्रोल पंप पर सस्ते दामों वाला एलईडी बल्ब,ट्यूबलाइट और सीलिंग पंखा...

अब सरकार पेट्रोल पंप पर ऊर्जा कुशल सस्ते दामों वाला एलईडी बल्ब,ट्यूबलाइट और सीलिंग पंखा उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है । इसके लिए तीन सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनी उपकरण सरकारी कंपनी इनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड को ठेका देगी।
              मिली जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम कम्पनियों के पेट्रोल पंप पर लोग एलईडी बल्ब ₹65 में,ट्यूबलाइट ₹ 230 में और पंखा ₹ 1150 में ख़रीद सकेंगे । वरिष्ट अधिकारी के अनुसार पेट्रोलियम कंपनियों तथा ईईएसएल के बीच गुरूवार को ही अनुबंध होना था परन्तु पर्यावरण मंत्री अनिल दवे के निधन के कारण इसे रद्द कर दिया गया ।
                अभी इनकी नई तिथि नहीं घोषित की गयी है । इसके अलावा यह उत्पाद तीनों कम्पनी के हर पेट्रोल पंप पर उपलब्ध होगा या नहीं,इस बारे में भी जानकारी नहीं दी गयी है ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही