BSSC पेपर लीक करने वाले बाप से भी दो कदम आगे निकला बेटा
बीते दिनों 7 मई को समपन्न हुई NEET परीक्षा में पेपर लीक करने के कोशिश में लगे शिव नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. शिव पटना मेडिकल कॉलेज के सेकंड ईयर का छात्र भी है. इससे पहले बता दूँ कि शिव के पिता संजीव गुरु बीएसएससी पेपर लीक मामले में आरोपी भी बनाया जा चूका है.
फ़िलहाल एसआईटी उसके पिता संजीव गुरु को लंबे अरसे से तलाश रही है. खबर है कि संजीव नालंदा जिले के नगरनौसा थाने के बलवापर मुहल्ले का रहने वाला है. लेकिन अभी तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. सूत्रों का कहना है कि नीट मामले में भी शिव के पिता संजीव का भी हाथ है.
हालंकि जेल में बंद शिव के मोबाइल को पुलिस खंघाल रही है और नीट प्रश्नपत्र लीक करने में शामिल सभी को पकड़ने में जुडी हुई है. साथ ही उसके पिता संजीव की तलाशी को तेज कर दी गयी है. संजीव को पकड़ने के लिए पुलिस उसके घर से लेकर नालंदा समेत कई और इलाकों में भी छापेमारी कर चुकी है. पुलिस इस बात की भी छान-बिन करने वाली है कि आख़िरकार शिव का दाखिला मेडिकल कॉलेज में कैसे हुआ?
गौरतलब है कि पुलिस ने 7 मई को नीट पेपर लीक की कोशिश में लगे शिव के साथ अन्य तीन को अगमकुआं थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. जिसमे नालंदा मेडिकल कॉलेज के शिवम, क्राइस्ट चर्च के केंद्राधीक्षक अविनाश चंद्र दुबे, लॉ स्टूडेंट अविनाश समेत वैन चालक शामिल था.