पटना में पकड़ा गया पाक ISI एजेंट अवी मोहम्मद
बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां आएसआइ के एजेंट अवी मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उसे बेतिया पुलिस और एनआइए की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर पटना से गिरफ्तार किया है। अवी मोहम्मद जाली नोटों का कारोबार किया करता था।
वो दुबई से जाली नोट लाकर भारत में उसकी सप्लाई करता था। एनआइए की टीम को उसकी दो मामलों में तलाश थी। दिल्ली एयरपोर्ट से बरामद 49 लाख के जाली नोट की बरामदगी के मामले में फिर रक्सौल जिले से बरामद 50 लाख के जाली नोटों के मामले में पुलिस और एनआइए की टीम उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
आज वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के बाद उससे गहन पूछताछ करेगी।
Article Source ~ L.B