बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम : खराब रिज़ल्ट के बीच इस विद्यालय ने की रिकॉर्ड कायम
आज बिहार बोर्ड 12वीं का परिणाम घोषित किया गया जिसके बाद अधिकतर विद्यार्थियों को निराशा हाथ लगी । सभी ओर इस वर्ष ख़राब रिज़ल्ट आने की बात सुनाई दे रही है परन्तु बिहार का एक स्कूल ऐसा भी है जो इससे अछूता है । हम बात कर रहे है जमुई स्थित सिमुलतला आवासीय स्कूल की जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रॉजेक्ट भी कहलाता है । इस स्कूल के सभी छात्र छात्राओं ने बिहार बोर्ड 12वीं में ग़जब का प्रदर्शन कर सबको हैरान कर गए ।
सिमुलतला आवासीय स्कूल से पहली बार छात्र छात्राएँ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे। इस स्कूल के कुल छात्रों की संख्या 52 थी जिसमें 47 साइंस स्ट्रीम के ,2 आर्ट्स स्ट्रीम के और 3 कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र थे । कुल 52 में 50 छात्रों को डिस्टिंक्शन मार्क्स है वहीं 24 ने 80 % से ज़्यादा अंक हासिल किए हैं । इसी स्कूल की छात्रा खुश्बू कुमारी 86.6% अंक लाकर बिहार टॉपर बनी । इसके अलावा सूरज कुमार 422, शाकिब शौकत 421 और पूजा कुमारी 421 अंक लाकर साइंस टॉप टेन में जगह बनाई है। 12वीं परीक्षा में सिमुलतला स्कूल ने अपने आप में एक रिकॉर्ड कायम कर डाला है ।